11AM -8 PM
9412862971
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दा है जिस पर लोग खुलकर बात करना पसंद नहीं करते। लेकिन लड़कों में एक समस्या कभी कभी रहती है। आप दोनों का थोड़ा सा झगड़ा हुआ होता है या कुछ चीज है जिन पर आप दोनों एकमत नहीं होते हैं। थोड़ी देर की तू तू मैं मैं के बाद आप एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं और सबसे पहला कदम जो उठाया जाता है। वह अधिकतर महिला की तरफ से उसके बॉयफ्रेंड को ब्लॉक करना होता है।
आपको ब्लॉक किया जाना हुआ और आप किसी बड़े असहाय प्राणी की तरह गिड़गिड़ाना शुरू कर देते हैं आप की छटपटाहट से उसे और शक्ति मिलती है और आप एक लंबे काल के लिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके द्वारा ब्लॉक कर दिए जाते हैं। आज इसी समस्या के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि क्या करें जब आपकी गर्लफ्रेंड आपको ब्लॉक कर दे या आपका कॉल ब्लैक लिस्ट कर दे?
ब्लॉक करने का विकल्प लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने अपने प्लेटफॉर्म पर कर रही हैं यह विकल्प अनचाहे कॉल या मैसेज से निपटने के लिए लाया गया।
वर्तमान में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एक दूसरे को 30 करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें लगभग महिलाओं का एक बड़ा प्रतिशत इस विकल्प का इस्तेमाल अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के अनचाहे कॉल या मैसेज से बचने के लिए करती हैं।
भाई साहब आप में आत्मसम्मान वाली कोई चीज है भी या नहीं मोहतरमा ने आपको ब्लॉक कर रखा है आप फिर भी दिन का 25 से 125 कॉल तक उन्हें किए जा रहे हैं।
आपको अपने आत्मसम्मान को सबसे पहले बचाना होगा जब कोई नहीं चाहता कि आप उसे कॉल करें यह मैसेज करें तो आप जबरदस्ती क्यों उससे बात करना चाहते हैं। हां प्यार है, माना लेकिन यदि प्यार ही है तो आप ब्लैक लिस्ट में क्यों हैं।
इस चीज को आप को शुरुआत से ही मैनेज करना पड़ेगा क्योंकि आप जब शुरुआत में वह बाबू सोना मोना वाला खेल खेलते हैं, तो चीजों को आप ही कॉम्प्लिकेटेड बनाते हैं।
यदि उसे पहले ही यह पता होगा कि अगर मैंने उसे एक या दो बार ब्लॉक किया तो फिर वह मुझसे बात नहीं करेगा। तो फिर कभी आपको यह ब्लॉक की समस्या से नहीं निपटना पड़ेगा।
हर वक्त बात करने से बचें यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आप क्या खा रहे हैं ,कौन से साबुन से नहा रहे हैं ये सारी बातें उसे पता हो।
जवाब लोग इस तरह से हरकतें करते हैं तब आप एक दूसरे के प्रति एक बोझ बन जाते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति हर वक्त एक ही काम तो नहीं कर सकता। इसके कारण तंग आकर उसे आप से नाराज होने का नाटक करना पड़ता है और फल स्वरुप आप ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए जाते हैं।
इस सारी फसाद की जड़ आप की मिन्नतें हैंजैसे ही आप के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाला जाता है आप अपनी रोनी सूरत लेकर उसके पास पहुंच जाते हैं-
” बाबू अनब्लॉक कर दो, बाबू मुझे बात करनी है, और भी जो निकनेम आपने उसे दिए होते हैं उनके द्वारा अपने आप को अनब्लॉक कर आने की पूरी कोशिश करते हैं।”
अगर मेरी सलाह मानें तो ऐसा ना करें। मेरी सलाह है उससे मिन्नतें भी ना करें और जैसे ही आप को अनब्लॉक कर दिया जाता है एक-दो दिन बाद भी बात मत कीजिए। जिससे उसे समझ आ जाए कि यदि उसने अगली बार आपके साथ ऐसा किया तो क्या हो सकता है।
आप खुद भी कभी उसे ब्लॉक ना करें क्योंकि कई बार देखा गया है कि यह प्रेरणा उसे आप ही से मिलती है आप गुस्सा होते हैं और से ब्लॉक कर देते हैं ठीक उसी प्रकार जब वह गुस्सा होती है अब आपको ब्लॉक कर देती है।
तो उसे यह प्रेरणा देने से बचें कि गुस्सा आने पर ब्लॉक किया जाना स्वाभाविक है।